बाड़मेर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई, 814 लोगों से वसूला 1 लाख ऊपर का जुर्माना

कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में सख्त लॉकडाउन लगाया हैं और बेपरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए लगातार कारवाई की जा रही हैं। सोमवार 24 मई को जिले में 814 व्यक्तियों से कुल 1 लाख 19 हजार 100 रुपए की जुर्माना वसूला गया। जिला मजिस्ट्रेट लोकबंधु ने बताया कि सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा 814 लोगों से 55,800 रुपए, उपखंड क्षेत्र बाड़मेर में 3 लोगों से 2500 रुपए, बायतु में 7 लोगों से 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

साथ ही चौहटन में 16 लोगों से 2400 रुपए, सेड़वा में 9 लोगों से 2100 रुपए, सिणधरी में 6 लोगों से 1000 रुपए, शिव में 9 लोगों से 3000 रुपए, गडरारोड में 2 लोगों से 1000 रुपए, बालोतरा में 150 लोगों से 33,800 रुपए, धोरीमन्ना में 11 लोगों से 4700 रुपए तथा सिवाना में 112 लोगों से 12,100 को मिलाकर कुल 814 लोगों से 1 लाख 19 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

बाड़मेर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव के नए कम होने लग गए हैं। मंगलवार को शतक से कम नए पॉजिटिव केस आए है। वहीँ 284 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। 2 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एक्टिव केस घटकर एक हजार से नीचे आ गए हैं। जिले में मंगलवार को प्राप्त 937 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है और 838 रिपोर्ट नगेटिव आई हैं। एक्टिव केस घटकर 992 हो गये है एवं 2 मरीज की मृत्यु हुई हैं। 356 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। 284 मरीज रिकवर हुये है। नए मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15242 पॉजिटिव मरीज आए है।