कोटा : सिर्फ 8 नए संक्रमितो के साथ 98% हुई रिकवरी दर, सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नही

कोरोना की दूसरी लहर में थमते आंकड़े कोटा जिले के कोरोना मुक्त होने की ओर कदम बढ़ाने लगे है। संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को मात्र 8 नए कोरोना संक्रमित मिले। सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नही बताई गई। जबकि कोविड अस्पताल में 6 मरीजों की मौत हुई। सोमवार को भी 110 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद 409 ही एक्टिव केस बचे है। रिकवरी दर 98% पहुंच गई है। जिले में अबतक 6,43,705 लोगों के सैम्पल जांच में 56,970 लोग संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 56,116 मरीज रिकवर्ड हो चुके।

अप्रैल-मई के महीने में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ा था। अस्पतालों में बेड फूल हो गए थे। ऑक्सीजन व इंजेक्शन की किल्लत हुई थी। भर्ती मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में भी कमी आई थी। लेकिन जून माह के शुरुआत से ही कोरोना का असर धीरे धीरे कम होता गया। इधर मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी। सोमवार को कोविड अस्पताल में कुल 171 मरीज भर्ती रहे। 45 पॉजिटिव व 126 नेगेटिव-सस्पेक्टेड है। इनमें से 170 मरीज ऑक्सीजन पर है। 1 वेंटिलेटर पर, 45 NIV पर रहे। 93 मरीज आईसीयू में भर्ती है।

राजस्थान में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।