बाड़मेर : लगातार घट रही कोरोना संक्रमितो की संख्या, पिछले 4 दिन में नहीं हुई कोई मौत

कोरोना की दूसरी लहर अब काबू में नजर आ रही हैं जहां नए संक्रमितो का आंकड़ा कम होता जा रहा हैं। पिछले 20 दिनों से कोरोना के केस लगातार कम हुए। 84 दिन बाद गुरुवार को पहली बार कोरोना का एक भी केस नहीं आया था, लेकिन शुक्रवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए है। पिछले 4-5 दिन में एक भी नई मौत नहीं हुई है। शुक्रवार को बाड़मेर में 492 कोविड सैंपल लिए गए। जिसमें 8 पॉजिटिव 484 निगेटिव आए। इधर 10 रोगी डिस्चार्ज हुए है। ऐसे में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 73 रह गया है। अब तक कोरोना से 246 लोगों की मौत हो चुकी है।

बायतु व सिवाना में सिर्फ दो रोगी कोविड सेंटरों में भर्ती है। बाकी जिले के सभी कोविड सेंटर खाली हो चुके है। अब जिला अस्पताल के अधीन वेदांता कोविड अस्पताल में भी सिर्फ आरटीपीसीआर पॉजिटिव 11 रोगी ही भर्ती है। इधर स्वास्थ विभाग ने एक ही दिन में 21 हजार टीके लगाए है। एक दिन पूर्व ही बाड़मेर को 25400 टीकों का स्टॉक मिला था। इसमें एक ही दिन में 21 हजार टीके लग गए है। ऐसे में 4 हजार टीके शेष बचे है, जाे शनिवार को लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को और टीकें मिलेंगे।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पड़ने लगा फीका, 150 नए मामले और गई नौ लोगों की जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण सुस्त पड़ने लगा हैं जहां 2 मई को सर्वाधिक 18298 संक्रमित मिले थे और अब बीते दिन सिर्फ 150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3783 पहुंच गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। 22 जिले एक साथ डेल्टा वैरिएंट को हराकर कोरोना फ्री होने की दहलीज हैं। 22 जिलों में एक्टिव रोगी सौ से कम हो चुके हैं।