बीकानेर : 0.33% संक्रमण की दर के साथ मिले 8 नए कोरोना मामले, एक बालिका की हुई मौत

कोरोना की सैकंड वेव सुस्त पड़ते हुए खत्म होने की ओर कदम बढ़ा रही हैं। बीते 24 घंटे में 13 साल की एक बालिका की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 2364 सैंपल लिए थे। राहत की बात ये है कि सैंपलों की जांच में मात्र आठ केस ही पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमण की दर एक प्रतिशत से भी कम 0.33% ही रह गई है। पीबीएम हॉस्पिटल और होम क्वारेंटाइन में उपचार ले रहे 22 मरीज रिकवर हुए हैं। अब कुल एक्टिव केस 106 हैं। पीबीएम में कुल 95 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से आईसीयू में 12 ही हैं। इसके अलावा होम क्वारेंटाइन मरीजों की संख्या भी 11 रह गई है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन नौ और एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन रह गए हैं।

ब्लैक फंगस से एक और मौत, 5 रोगियों को छुट्‌टी दी

म्यूकोर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के कारण मंगलवार को एक और मरीज की जान चली गई। इस बीमारी से अब तक 22 लोगों की मौत पीबीएम हॉस्पिटल में हो चुकी है। राहत की बात ये है कि एक ही दिन में एक साथ पांच मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। ईएनटी विभाग के प्रोफेसर एवं म्यूकोर के नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव गुप्ता के अनुसार मंगलवार को एक नया मरीज रिपोर्ट हुआ है। इसे मिलाकर अब तक ब्लैक फंगस के 122 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। सोमवार देर रात एक मरीज की मौत हो गई। फंगस उसके दिमाग तक पहुंच गया था।

राजस्थान के 30 जिलों में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत जबकि 11 में कोई संक्रमित नहीं

प्रदेश में कोरोना से स्थिति संभालती हुई नजर आ रही हैं हैं जहां बीते दिन मंगलवार को 33 में से 30 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सिर्फ जयपुर, जोधपुर और दौसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीँ संक्रमण का आंकड़ा भी गिरते हुए 137 पर पहुंच गया जो कि 42988 सैंपल की जांच में सामने आया हैं। जबकि बीते दिन 437 लोग कोरोना से रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2388 बची है। प्रदेश में अब तक कुल 951393 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। यहां 1.54 करोड़ सैंपलिंग की जा चुकी है।