दौसा : हुई अब तक की सबसे कम सैंम्पलिंग, मिले 76 पाॅजिटिव, 86 प्रतिशत पर पहुंची रिकवरी दर

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण व रिकवरी बढ़ने की राहत देने वाली खबरों के बीच जिले में गुरूवार को सिर्फ 76 पाॅजिटिव केस आए हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा पाॅजिटिव केस कम आने के पीछे सैंपल संग्रहण कम होना बताया जा रहा है। यह केस 470 सैंपल की जांच में सामने आए हैं जो कि अब तक की सबसे कम सैंम्पलिंग है। पिछले सात दिनों की बात करें तो जिले में करीब पन्द्रह सौ सैंपल की रोजाना जांच की जा रही थी, इनमें तीन सौ अधिक पाॅजिटिव केस प्रतिदिन आ रहे थे। ऐसे में गुरूवार को सबसे कम सैंपलिंग व पाॅजिटिव केस के आंकड़ों ने सबको चैंका दिया है। 20 मई तक जिले में 1715 एक्टिव केस हैं तथा 50 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे राहत की खबर यह है कि जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की रिकवरी दर 86 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

बांदीकुई में लगेगा आक्सीजन प्लांट

बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा ने आक्सीजन प्लांट के लिए एमएलए फंड से 50 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। यहां पिछले दिनों 50 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ है तथा बसवा व गुढाकटला में भी कोविड केयर सेंटर खोलना प्रस्तावित है। ऐसे में कोरोना संक्रमितों को आक्सीजन की आपूर्ति के लिए जयपुर या दौसा पर निर्भर नहीं रहना पडे, इसके लिए सीएचसी में एक आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। वहीं दौसा सांसद जसकौर मीणा के सांसद फंड से चिकित्सा विभाग को एक एम्बुलेंस मिली है।

राजस्थान में कोरोना : संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के केस 10 हजार से कम आने पर राजस्थान को राहत मिली हैं लेकिन चिंता की बात यह हैं कि संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। यह 11 से बढ़ 18 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 7680 नए केस मिले हैं, जो 33 दिन के अंतराल में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे। राज्य में 127 मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो राज्य में गुरुवार को टेस्टिंग की संख्या में भी कमी हुई है। राज्य में 41,724 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 पॉजिटिव निकले है। राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है। राज्य में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है।

भारत में कोरोना : ठीक हुए 3.57 लाख मरीज, 4,208 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मरीज मिले जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 3.57 लाख रहा। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1.02 लाख की कमी आई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस 9 मई को थे। 11 दिन में यह घटकर 30.22 लाख रह गए हैं। यानी 12 दिनों में 7.19 एक्टिव केस कम हुए है। हांलाकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। गुरुवार को देश में 4,208 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।