जैसलमेर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 10 हजार फीट ऊंचाई से तीनों सेनाओं के 75 स्काईडाइवर्स ने लगाई रोमांच भरी छलांग

बीते दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कई आयोजन हुए जिसमें से एक रोमांचकारी आयोजन देखने को मिला पोकरण स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में जहां 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत रविवार को तीनों सेनाओं के 75 स्काईडाइवर्स ने 10 हजार फीट ऊंचाई से रोमांच भरी छलांग लगाईं। आसमान में इतनी ऊंचाई से छलांग को देखने को सैकड़ों लोग साक्षी रहे। 75 स्काईडाइवर की टीम टीम ने बेहतरीन धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। इस रोमांच भरी छलांग ने दर्शकों में आजादी के दिन जोश व उत्साह भर दिया। एयर कमोडोर के काले AVSM के नेतृत्व में 75 स्काईडाइवर वाली ट्राई-सर्विसेज स्काईडाइविंग टीम ने चार MI 17 हेलिकॉप्टरों से 10 हजार फीट से छलांग लगाई।

तीनों सेनाओं द्वारा साथ मिलकर इस तरह का आयोजन पहली बार जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित हुआ। रंग बिरंगे पैराशूट के साथ जब आसमान से 75 स्काईडाइवर ने छलांग लगाई तो दर्शक दीर्घा में जोरदार तालियां बज उठीं। हवा में गोते लगाते हुए सभी 75 स्काईडाइवर एक-एक करके जमीन पर लैंड कर रहे थे और दर्शकों द्वारा उनका जोश बढ़ाया जा रहा था।

विभिन्न रंगों की डिजाइन में बने पैराशूट आसमान में बहुत ही शानदार लग रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे रंग-बिरंगे पंछी धरती की तरफ आ रहे हैं। उसमें कई पैराशूट तो तिरंगे के रंग के थे मानों आसमान से भारत ही भारत नज़र आ रहा हो। दर्शक दीर्घा में मौजूद स्कूली बच्चों को ये दृश्य बहुत ज्यादा रोमांचित कर रहा था। सबने अपने मोबाइल फोन से इस खूबसूरत मंजर को अपने फोन में क़ैद करके आज़ादी के दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया। साथ ही भारत माता की जयकारों से आसमान को गुंजायमान भी कर दिया।