बाड़मेर : लॉकडाउन के सामने कोरोना हो रहा लाचार, मिले 39 दिनों में सबसे कम संक्रमित, एक की मौत

लॉकडाउन के सामने कोरोना लाचार होता दिखाई दे रहा हैं और हर दिन संक्रमितों के आंकड़े में कमी देखी जा रही हैं। गुरुवार को प्राप्त 1239 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं तो 1164 नेगेटिव आए। यह 39 दिनों में सबसे कम संक्रमितो का आंकड़ा हैं। गुरुवार को 219 मरीज रिकवर हुए जिससे एक्टिव केस घटकर 618 हो गए हैं। बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही हैं। बीते सात दिनों में 831 कोरोना के नए मरीज आए हैं। वहीं रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। सात दिनों 2034 मरीज रिकवर हुए हैं।

135 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। जबकि बाड़मेर जिले के राजकीय जिला अस्पताल में 316 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 23 मरीज, निजी अस्पतालों में 2 मरीज भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 210 संदिग्ध कोरोना बाड़मेर मरीज राजकीय अस्पताल एवं 12 संदिग्ध कोरोना मरीज बालोतरा राजकीय अस्पताल में भर्ती हैं।

कोविड सेंटर एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में 44 मरीज, बायतु में 25 मरीज, सिवाना में 9 मरीज, सिणधरी में 14 मरीज, धोरीमन्ना में 8 मरीज, गुडामालानी में 5 मरीज, गिडा में 9 मरीज, चौहटन में 4 मरीज, पाटौदी में 2 मरीज, सेड़वा में 6 मरीज, कल्याणपुर और रामसर में 1-1 मरीज, गडरारोड़, देताणी और शिव में 2- 2 मरीज , भियाड़ में 3 मरीज, रानीगांव और सांभरा में 2-2 मरीज, समदडी में 1 मरीज भर्ती है।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामलेकोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।