हरियाणा : पेटीएम के जरिए की गई ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़े 72 हजार रूपये

प्रदेश में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और शातिर अपने इरादों को अंजाम देने के लिए नए तरीके इजाद कर रहे हैं। इसका एक हैरान करने वाला सामने आया हैं हरियाणा के रेवाड़ी से जहां पेटीएम के जरिए ठगी का अंजाम दिया गया और लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 72 हजार रूपये निकल गए। ठगी की रकम मुम्बई स्थित एक बैंक की शाखा में ट्रांसफर हुई है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जिसके खाते में नकदी ट्रांसफर हुई है, उस खाताधारक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के कंपनी बाग मोहल्ला में रहने वाले मोहित यादव के साथ ठगी हुई। बीती शाम उनके पास अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने मोहित से कहा कि उनके पिता को कुछ पैसे देने है। वह ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेगा। इसके बाद ठग ने पेटीएम का लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से पहली बार में 12 हजार रुपए कट गए। इसके बाद दूसरी बार में 24 हजार रुपए व तीसरी बार में 36 हजार रुपए बैंक कट गए।

कुल 72 हजार रुपए की नकदी खाते से साफ होने का मैसेज आने के बाद उसने तुरंत बैंक में संपर्क कर अपने खाते को बंद कराया। फिर बैंक के जरिए खाते से निकली नकदी की जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह रुपए मुंबई के बांद्रा स्थित आइडीएफसी बैंक की शाखा में रनजीत राय के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। मॉडल टाउन पुलिस ने बैंक से डिटेल लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।