बीकानेर : फिर आई कोरोना मामलों में गिरावट, सुबह की रिपोर्ट में मिले 72 पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना की स्थिति नियंत्रित होती दिखाई दे रही हैं जहां हर दिन के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही हैं। आज शुक्रवार को सुबह की रिपोर्ट में आंकड़ा गिरकर 72 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हांलाकि शाम की रिपोर्ट का आना अभी बाकी हैं। शाम तक इस संख्या में कुछ बढ़ोतरी होगी तो मामला फिर सौ से ऊपर हो सकता है। अच्छी खबर ये है कि अब जांच केंद्रों पर भी भीड़ कम हो गई है। इन सेंटर्स पर टेस्ट घटना ही बेहतर संकेत है।

बीकानेर में कोविड ओपीडी के साथ ही जिले के दोनों सेटेलाइट अस्पताल में सबसे ज्यादा सेम्पल आ रहे थे। अब एक ही दिन में तीन सौ से अधिक सेम्पल वाले इन सेंटर्स पर संख्या अब आधी से भी कम हो गई है। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में शुक्रवार को 41 पॉजिटिव केस आए जबकि यहां तीन सौ टेस्ट हुए थे। यहां अब हर आठवां केस पॉजिटिव आ रहा है, जबकि पहले यहां हर दूसरा केस पॉजिटिव था। मुरलीधर व्यास नगर में दस जांच हुई सभी निगेटिव रहीं। गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 49 जांच में से महज आठ पॉजिटिव केस आए।वहीं जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 136 जांच में महज 21 पॉजिटिव आए हैं। उधर, एयरफोर्स स्टेशन नाल पर शुक्रवार को भी दो पॉजिटिव केस चिंता का विषय बने हुए हैं।