बीकानेर : लगातार आ रही संक्रमितों में कमी से अस्पतालों को मिली राहत, 71 पॉजिटिव जबकि 183 हुए रिकवर

बीकानेर में कोरोना के आंकड़ों में अब कमी देखी जा रही हैं और आंकड़ा सौ से नीचे आ रहा हैं। इससे अस्पतालों पर पड़ने वाला दबाव भी कम होने लगा हैं। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जहां रोगी कम हो गए हैं, वहीं पीबीएम अस्पताल में भी अधिकांश वार्ड अब खाली हो रहे हैं। गुरुवार को बीकानेर में 71 पॉजिटिव केस आए, जबकि 183 केस रिकवर हुए। इससे जिले में एक्टिव केस एक हजार से कम हो गए हैं।

गुरुवार को बीकानेर में 1314 टेस्ट की जांच की गई थी, जिसमें 71 केस संक्रमित आने से पॉजिटिव रेट पांच फीसदी के आसपास ही रह गई है। बीकानेर में अब जांच कराने के लिए ही लोग बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी से कोरोना का प्रकोप कुछ कम होने की उम्मीद हुई है। शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या कम ही रखनी होगी।

राजस्थान में संक्रमण हुआ नियंत्रित, 45 दिन बाद 50 से कम मौत, 1,258 नए मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने लगा हैं जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1,258 नए केस मिले हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो गई। 45 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब राज्य में कोरोना से 50 से भी कम लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 27,408 पर आ गए। राजस्थान की रिकवरी रेट भी 96 फीसदी से ज्यादा हो गई। रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान पूरे देश में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दे तो 8वें स्थान पर आता है। राज्य में 10 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के केस 10 से भी कम यानी सिंगल डिजीट में आए हैं।