राजस्थान : अपर प्राइमरी में प्रमोट हुए राज्य के 703 प्राइमरी स्कूल, 561 की लिस्ट जारी

राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रदेश के 703 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी स्कूल में प्रमोट कर दिया है। राज्य सरकार ने जिन जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति इलेक्शन है, वहां के स्कूलों को छोड़ शेष 561 प्रमोट स्कूल की लिस्ट जारी कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार रात जारी आदेश में कहा है कि इन स्कूल्स में तीन-तीन टीचर्स आसपास के उन स्कूल्स से लिए जाएंगे, जहां स्टूडेंट्स और टीचर्स के अनुपात में अधिक टीचर्स कार्यरत है। नए प्रमोट स्कूल में टीचर्स के पद आवंटित किए जायेंगे। इसके लिए स्टॉफिंग पैटर्न लागू किया जायेगा।

इन स्कूल्स में क्लास छह तो इसी सेशन में शुरू हो जायेगी लेकिन क्लास सात व आठ पर्याप्त स्टूडेंट्स होने पर ही शुरू की जा सकेगी। दरअसल, नई क्लास में एडमिशन कम होते हैं, ऐसे में क्लास सात व आठ खोलने से पहले संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। राज्य सरकार ने प्राइमरी से अपर प्राइमरी स्कूल करने में बाडमेर के लिए दिल खोलकर काम किया है। सात सौ तीन स्कूलों में अकेले बाडमेर की 113 स्कूलें है। एक कारण ये भी पिछले सालों में इस जिले में स्कूल कम क्रमोन्नत हुए।