जोधपुर : कम होने लगा कोरोना का साया, गुरुवार को मिले सिर्फ 7 रोगी

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं और अब आने वाले आंकड़े राहत देने वाले हैं। गुरुवार को जिले में सिर्फ 7 रोगी मिले। गुरुवार को 47 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद जिले में सिर्फ 263 सक्रिय केस बचे हैं। वहीं महीने पहले संक्रमितों का यह आंकड़ा 1000 से भी ऊपर चल रहा था। लॉकडाउन व गाइडलाइन की पालना से गांवों में कोरोना नियंत्रित हो पाया।

जिले में रुक-रुककर चल रहे वैक्सीनेशन के बीच जोधपुर में गुरुवार को सर्वाधिक 42765 नागरिकों को वैक्सीन लगी। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि अभियान के दौरान गुरुवार को 150 केंद्र पर 41096 नागरिकों को वैक्सीन की पहली, तो 1669 को दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 साल आयु वर्ग के 39359 लोगों को पहली डोज तथा 4 को दूसरी डोज, 45 से 60 आयु वर्ग में 367 लोगों को पहली तथा 572 को दूसरी डोज, 60 व इससे अधिक उम्र के लोगों में 1368 को पहली तथा 1042 को दूसरी डोज लगाई गई।

राजस्थान में 99 फीसदी के नजदीक पहुंची रिकवरी रेट, एक्टिव केस 5 हजार से भी कम

कोरोना का संक्रमण अपनी रफ्तार कम करता जा रहा हैं और हर दिन सक्रिय मामले घटते जा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार की बात करें तो 205 नये केस मिले है, जबकि 10 जनों की मौत हुई है। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश के कोरोना के एक्टिव केस अब पांच हजार से कम होकर 4262 पर पहुंच गई। कोरोना के एक्टिव केसों की कमी के चलते जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी कम हो गई। वहीं प्रदेश की रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। राजस्थान की स्थिति देखे तो वर्तमान में पूरे राज्य में जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 9 लाख 50 हजार 618 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 9 लाख 37 हजार 481 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है। कोराेनो से अब तक राज्य में कुल 8875 लोगों की जान जा चुकी है।