नागौर : काबू में आ रहा कोरोना, 7 नए पॉजिटिव जबकि 1 की हुई मौत, 61 हुए रिकवर

मंगलवार शाम को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में महज 7 नए मरीज मिले हैं। वहीं संक्रमण के कारण 1 मौत भी हुई है। राहत की बात है कि सोमवार को भी 61 लोग ठीक हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या घटकर 229 हो गई है। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 17596 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 176 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 17191 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

सक्रिय मरीजों में से 13 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती है। इसके अलावा नागौर क्षेत्र में 22 पॉजिटिव, डेगाना क्षेत्र में 7 पॉजिटिव, मूंडवा क्षेत्र में 15 पॉजिटिव, डीडवाना क्षेत्र में 17 पॉजिटिव, जायल क्षेत्र में 19 पॉजिटिव, कुचामन क्षेत्र में 16 पॉजिटिव, लाडनू क्षेत्र में 43 पॉजिटिव, मकराना क्षेत्र में 18 पॉजिटिव, मेड़ता क्षेत्र में 9 पॉजिटिव, परबतसर क्षेत्र में 36 पॉजिटिव व रियां क्षेत्र में 3 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया हुआ है। 1 मरीज को कोविड केयर सेंटर ITI कॉलेज नावां में रखा गया है। इसके अलावा 10 मरीजों को कोविद हेल्थ केयर सेंटरों में रखा हुआ है।

राजस्थान में पिछले 77 दिन के सबसे कम कोरोना रोगी, 26 जिले ऐसे जहां 20 से भी कम मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगने लगी हैं जहां बीते दिन मंगलवार को पिछले 77 दिन के सबसे कम 529 रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीँ मंगलवार को 2617 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 13,624 पर आ गई है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार दो जिलों बांसवाडा और डूंगरपुर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। दूसरी लहर की शुरूआत ही डूंगरपुर जिले से हुई थी। 26 जिले ऐसे भी है, जिनमें 20 से भी कम मरीज मिले है। केवल जयपुर में ही सबसे ज्यादा 141 कोरोना के नए मरीज मिले है। उदयपुर में 42 अलवर में 61 हनुमानगढ़ में 38 रोगी मिले। प्रदेश के दूसरे सबसे संक्रमित जिले जोधपुर में मंगलवार को मात्र 12 रोगी मिले जो अब तक के सबसे कम है।