बीकानेर : कोरोना संक्रमण थमा तो बढ़ा ब्लैक फंगस, सात नए रोगी जबकि हुई एक की मौत

कोरोना का कहर अब समय के साथ घटने लगा हैं जिससे अस्पतालों में भी दबाव कम होता जा रहा हैं लेकिन इसी के साथ ही ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा हैं और लगातार इसे मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सात नए केस और सामने आए हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस से एक और मौत हुई है। इस बीमारी से अब तक 12 मरीजों की जान जा चुकी है।

पीबीएम हॉस्पिटल में मंगलवार को पांच मरीजों की सर्जरी की गई है। इनमें से एक मरीज का जबड़ा निकालना पड़ा। कुल 45 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि सात नए मरीज और सामने आए हैं। ब्लैक फंगस के अब तक कुल 78 केस रिपोर्ट हुए हैं। पीबीएम हॉस्पिटल के पी और जेड वार्ड में 60 मरीज भर्ती हैं।

कोरोना संक्रमण कम होने से घटा अस्पताल पर दबाव, जिले में अब 422 एक्टिव केस

मंगलवार को बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 रही, जो सोमवार की तुलना में पांच ज्यादा है। मंगलवार को 166 रोगियों की रिकवरी हुई। वहीं, जिले में एक्टिव केस 422 हो गए हैं, ऐसे में गंभीर रोगियों की संख्या में भी कमी आई है। पीबीएम अस्पताल में बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू के रोगी भर्ती है, जिनकी संख्या 207 तक सिमट गई है। अस्पताल में गंभीर रोगियों की संख्या पचास से कम है।