अलवर : संक्रमितों की संख्या में आई कमी, मिले 646 नए कोरोना पॉजिटिव, 998 मरीज हुए रिकवर

पिछले दो दिन में संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। बुधवार को 646 नए कोरोना के मरीज सामने आए। वहीं 998 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस अब भी 9 हजार 584 हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या में भी कमी हुई है। मंगलवार को जिले में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 701 मरीज थे जो बुधवार को कम होकर 645 रह गए। आइसीयू में 188 और वेंटिलेटर पर 88 मरीज हैं। डॉक्टरों ने बताया कि अब गांवों से कोरोना के गंभीर मरीज आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में शुरूआत में कोरोना मरीज ध्यान नहीं देते हैं। अधिक गंभीर होने पर अस्पताल पहुंचते हैं। तब उनको यहां ऑक्सीजन व आइसीयू के बेड नहीं मिल पाते हैं। जिसके कारण उनको अधिक परेशानी होती है।

19 मई को अलवर शहर- 133, बानसूर- 30, बहरोड़- 20, भिवाड़ी- 35, खेड़ली- 17, किशनगढ़बास- 41, कोटकासिम- 46, लक्ष्मणगढ़- 22, मालाखेड़ा- 44, मुण्डावर- 36, राजगढ़- 47, रामगढ़- 34, रैणी- 23, शाहजहांपुर- 32, थानागाजी- 43, तिजारा- 43, कुल- 646 मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में दूसरे दिन भी गिरा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा, अबतक हुए एक करोड़ कोरोना टेस्ट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर कम होता नजर आ रहा हैं जहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण के साथ मौतों का आंकड़ा भी गिरा हैं। इसी के साथ बीते दिन प्रदेश ने कोरोना टेस्ट में एक करोड़ के आंकड़े को भी पा लिया और ऐसा करने वाला राजस्थान देश में 13वां राज्य बन गया। बीते दिन 54,687 सैंपल जांचे गए, जिसमें से 9849 पॉजिटिव निकले और संक्रमण की दर कल की तुलना में चार फीसदी बढ़कर 15 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मई में ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना केसों की संख्या 10 हजार से कम रही। आज रिकवर मरीजों की संख्या 16,039 रही। इसके कारण एक्टिव केस घटकर 1.53 लाख पर आ गए। राज्य में आज 139 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह मई में अब तक 19 दिन के अंदर 2980 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना केसों के साथ अब ब्लैक फंगस के केस भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बढ़ती बीमारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे बुधवार को महामारी घोषित कर दिया।