पंजाब : मिले 629 नए कोरोना संक्रमित और 33 मरीजों ने गंवाई जान, ब्लैक फंगस भी बना आफत

पंजाब में कोरोना का कहर कम होने लगा है तो वहीँ ब्लैक फंगस आफत बनता जा रहा हैं। सोमवार को जहां कोरोना संक्रमितो की संख्या घटकर 629 नए मामले सामने आए तो वहीँ ब्लैक फंगस के 10 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को 33 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अभी अस्पतालों में भर्ती 188 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोरोना के कारण सूबे में अब तक 15602 लोगों की जान जा चुकी है। वहीँ ब्लैक फंगस से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। सूबे में अब तक 441 लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 388 लोग मूलरूप से पंजाब और 53 दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं।

बीते 24 घंटे में अमृतसर 2, बरनाला 2, बठिंडा 1, फाजिल्का 2, फिरोजपुर 3, गुरदासपुर 1, होशियारपुर 2, जालंधर 3, लुधियाना 1, मानसा 1, मोहाली 1, मुक्तसर 1, पठानकोट 1, पटियाला 5, रोपड़ 1, संगरूर 4 और तरनतारन में 2 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा।

देश में 76 दिनों बाद मिले कोरोना के सबसे कम मरीज, मौतों की संख्या ने बढ़ाई चिंता

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने लग गई है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो कोरोना के 59,958 नए मरीज मिले है। यह आंकड़ा पिछले 76 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 अप्रैल को 53,237 मरीजों की पहचान हुई थी। इस वक्त जो सबसे ज्यादा चिंता बढ़ा रही है वह है रोजाना होने वाली मौतों की संख्या। बीते दिन 2,732 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सोमवार को 1 लाख 17 हजार 232 लाख मरीज ठीक भी हुए। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 60,056 की कमी हुई। देश में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2 करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 मरीज ठीक भी हुए। अब तक 3 लाख 74 हजार 305 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में 9,08,547 एक्टिव केस हैं।