राजस्थान में कोरोना पर अच्छी खबर, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस, रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।

जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा 75 केस जयपुर में मिले हैं। जयपुर में इस बीमारी से आज 10 लोगों की जान चली गई। जयपुर के अलावा हनुमानगढ़ एकमात्र ऐसा जिला है जहां 50 से ज्यादा केस आए हैं। इसके अलावा शेष 31 जिलों में 50 से कम नये मरीज मिले हैं। जालौर और धौलपुर ऐसे जिले है जहां 100 से भी कम एक्टिव मरीज हैं।

बीते दिन कुल 20,087 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिसमें से 629 पॉजिटिव निकले। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट की स्थिति देखें तो टोंक, सीकर, झुंझुनूं और डूंगरपुर ऐसे जिले है, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा रही। वहीं 8 जिले अलवर, भरतपुर, जयपुर, नागौर, धौलपुर, बारां, कोटा और सवाई माधोपुर ऐसे है, जहां पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से नीचे रही।

देश में 63 दिन बाद कोरोना के एक लाख से कम मामले, 3.5 लाख के पार हुआ मौतों का आंकड़ा

देश में सोमवार को 87,295 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 63 दिन के बाद देश में एक दिन में एक लाख से कम कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 2,115 संक्रमितों जान गंवाई है। यह बीते 46 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 22 अप्रैल को 2,257 लोगों की मौत हुई थी। अब तक 3 लाख 51 हजार 344 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, अच्छी बात यह भी रही कि बीते दिन 1 लाख 85 हजार 747 लोग कोरोना से रिकवर हुए।