अलवर : 61 कोरोना संक्रमितो के मुकाबले 178 हुए रिकवर, एक्टिव केस अभी भी 1 हजार से अधिक

कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा हैं जहां मंगलवार को 61 नए कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 178 मरीज रिकवर भी हुए हैं। अब भी जिले में 1 हजार 363 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इनमें से ऑक्सीजन बेड पर 96, वेंटिलेटर पर 21 और आइसीयू में 29 मरीज हैं। मंगलवार को मिले आंकड़ों में अलवर शहर 14, बानसूर व रामगढ़ 2-2, तिजारा, कोटकासिम व मालाखेड़ा 4-4, मुण्डावर 9, लक्ष्मणगढ़ 6, रैणी व भिवाड़ी 3-3, बहरोड़-शाहजहांपुर 1-1, किशनगढ़बास 5 मामले सामने आए हैं।

सीएमएचओ डॉ ओपी मीणा ने बताया कि 8 जून से बाजार शाम चार बजे तक अनलॉक हो गए हैं। जिसके कारण संक्रमण बढ़ने का डर भी रहेगा। असल में भीड़ में वायरस तेजी से फैलता है। इस कारण हर व्यक्ति को मास्क लगाना होगा और दो गज दूरी बनाकर रखनी होगी। तभी संक्रमण से बचा जा सकेगा। विशेषज्ञ पहले ही चेता चुके हैं कि कोराेना की तीसरी लहर भी आ सकती है।

राजस्थान में पिछले 77 दिन के सबसे कम कोरोना रोगी, 26 जिले ऐसे जहां 20 से भी कम मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगने लगी हैं जहां बीते दिन मंगलवार को पिछले 77 दिन के सबसे कम 529 रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीँ मंगलवार को 2617 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 13,624 पर आ गई है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार दो जिलों बांसवाडा और डूंगरपुर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। दूसरी लहर की शुरूआत ही डूंगरपुर जिले से हुई थी। 26 जिले ऐसे भी है, जिनमें 20 से भी कम मरीज मिले है। केवल जयपुर में ही सबसे ज्यादा 141 कोरोना के नए मरीज मिले है। उदयपुर में 42 अलवर में 61 हनुमानगढ़ में 38 रोगी मिले। प्रदेश के दूसरे सबसे संक्रमित जिले जोधपुर में मंगलवार को मात्र 12 रोगी मिले जो अब तक के सबसे कम है।