नागौर : संक्रमण के कारण नहीं हुई कोई मौत, 61 नए संक्रमितो के सामने 136 हुए रिकवर

कोरोना के आने वाले आंकड़े संभालते हालात की ओर इशारा कर रहे है। शुक्रवार शाम में आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में 61 नए मरीज मिले हैं। वहीं आज संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है। राहत की बात है कि आज 136 लोग ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 17366 तक पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के चलते 169 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 16152 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी घटकर 1045 तक पहुंच गई है।

इनमें से 54 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। इसके अलावा नागौर क्षेत्र में 107 पॉजिटिव, डेगाना क्षेत्र में 48 पॉजिटिव, मूंडवा क्षेत्र में 74 पॉजिटिव, डीडवाना क्षेत्र में 135 पॉजिटिव, जायल क्षेत्र में 83 पॉजिटिव, कुचामन क्षेत्र में 67 पॉजिटिव, लाडनू क्षेत्र में 213 पॉजिटिव, मकराना क्षेत्र में 83 पॉजिटिव, मेड़ता क्षेत्र में 56 पॉजिटिव, परबतसर क्षेत्र में 55 पॉजिटिव व रियां क्षेत्र में 32 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया हुआ है। 36 मरीजों को जिले भर के कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 2 मरीज को कस्तूरबा छात्रावास परबतसर में रखकर इलाज किया जा रहा है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।