बीकानेर : सौ से नीचे रह सकता हैं आज कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, सुबह की रिपोर्ट में मिले 61 मामले

बीकानेर में कोरोना ने उल्टी गिनती शुरू कर दी हैं जहां हर दिन संक्रमितो के आंकड़े में कमी देखी जा रही हैं। शनिवार की सुबह बीकानेरवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई जहां सुबह की रिपोर्ट में 61 कोरोना संक्रमित पाए गए जो कि शुक्रवार को 78 थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शाम की रिपोर्ट को मिलने के बाद भी आज कोरोना का आंकड़ा सौ से नीचे रह सकता हैं। बीकानेर में इन दिनों एक हजार के आसपास सैंपल रोज लिए जा रहे हैं, हालांकि जिले में दो हजार टेस्ट का हर रोज का टारगेट है।

अस्पतालों में सैंपल के लिए अब संक्रमित व संदिग्ध बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं। घर घर जाकर कोरोना की जांच करने का कोई कार्यक्रम विभाग ने अब तक नहीं बनाया है। शनिवार को जिन क्षेत्रों में पॉजिटिव केस आए हैं, उनमें अधिकांश पीबीएम अस्पताल के तीन केंद्रों से है। दो कोविड ओपीडी और तीसरा टीबी व चेस्ट विभाग से लिए गए सैंपल में अधिकांश पॉजिटिव मिले है। यहां वो ही पहुंच रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण अत्यधिक है। वहीं दोनों सैटेलाइट अस्पताल में रोगियों की संख्या काफी कम हो गई है। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में जहां हर रोज डेढ़ सौ से अधिक पॉजिटिव आ रहे थे, वहां अब यह आंकड़ा बीस तक सिमट रहा है। इसी तरह गंगाशहर सैटेलाइट में इससे भी कम पॉजिटिव केस आ रहे हैं। कल यहां महज नौ पॉजिटिव केस थे।