दिल्ली : संक्रमण घट रहा लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक, संक्रमितों से ज्यादा हुए रिकवर

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी हैं जहां संक्रमण में जरूर कमी आई हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक स्थित में हैं। आज फिर प्रदेश में 31 लोगों की कोरोना से जान गई हैं। सोमवार को भी संक्रमण से 30 मरीजों की मौत हुई थी। वहीँ बात करें संक्रमितों की तो आज 6028 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 9127 मरीजों को छुट्टी दी गई।

दिल्ली में अभी भी 42010 संक्रमित रोगी उपचाराधीन हैं। इनमें से 33602 रोगी अपने अपने घरों में आइसोलेट हैं। वहीं 195 मरीजों का उपचार कोविड निगरानी केंद्र और 26 रोगी कोविड स्वास्थ्य केंद्र में हैं। इनके अलावा अस्पतालों में 2304 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनमें से 162 रोगी वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 760 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है। इनके अलावा 817 मरीजों का उपचार आईसीयू में चल रहा है।

विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 57132 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें 10.55 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते एक सप्ताह की तुलना में संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है लेकिन कंटेनमेंट जोन पर इसका असर काफी कम पड़ रहा है। स्थिति यह है कि राजधानी में अभी भी 44547 इलाके पूरी तरह से सील हैं। यहां आपात स्थिति छोड़ अन्य किसी भी तरह की गतिविधि छूट नहीं है।