बाड़मेर : 40 दिनों में आए सबसे कम 59 नए मरीज, 4 मरीजों की मौत ने बढ़ाई चिंता

जिले में शुक्रवार को प्राप्त 1073 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 59 नए कोविड पॉजिटिव मरीज आए। 1014 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक्टिव केस घटकर 572 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई हैं। 170 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 101 मरीज रिकवर हुए हैं। नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15461 पॉजिटिव मरीज मिले है। कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव केस पिछले नौ दिनों से कम होते जा रहे हैं लेकिन शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया।

बाड़मेर राजकीय अस्पताल में 266, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 21, निजी अस्पतालों में 2 मरीज भर्ती हैं। वही कोविड केयर सेंटर बाड़मेर एमबीसी कॉलेज में 35 , बायतु में 20, सिवाना में 6, सिणधरी में 13 , धोरीमन्ना में 5, गुडामालानी में 3, गिडा में 10, चौहटन में 4, पाटौदी में 2, सेडवा 6, रामसर 2, समदडी में 1, भीयाड़ में 2, देताणी 2 , सांभरा में 2 मरीज भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 196 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 12 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।