उदयपुर : नए संक्रमितों से दोगुनी रही रिकवर मरीजों की संख्या, 13 मरीजों की गई जान

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बाद अब रिकवरी रेट दिनों दिन बढ़ रही है। उदयपुर में बुधवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 550 संक्रमित मरीज सामने आए हैं जबकि वायरस से ग्रसित 1021 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। 13 मरीजों की संक्रमण के चपेट में आने के बाद मौत हो गई। उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हजार 724 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 42 हजार 695 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में फिलहाल उदयपुर में कोरोना वायरस के 9 हजार 475 केस ही एक्टिव बचे हैं। जबकि 554 मरीजों को संक्रमण की चपेट में आने के बाद अपनी जान गवानी पड़ी है।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले अब कम हो रही है। ऐसे में हमें और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है। तभी हम बढ़ते संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर सकेंगे। खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में मामूली खासी जुखाम को हल्के में ना लेते हुए चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें। इस वक्त की गई छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

राजस्थान में दूसरे दिन भी गिरा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा, अबतक हुए एक करोड़ कोरोना टेस्ट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर कम होता नजर आ रहा हैं जहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण के साथ मौतों का आंकड़ा भी गिरा हैं। इसी के साथ बीते दिन प्रदेश ने कोरोना टेस्ट में एक करोड़ के आंकड़े को भी पा लिया और ऐसा करने वाला राजस्थान देश में 13वां राज्य बन गया। बीते दिन 54,687 सैंपल जांचे गए, जिसमें से 9849 पॉजिटिव निकले और संक्रमण की दर कल की तुलना में चार फीसदी बढ़कर 15 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मई में ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना केसों की संख्या 10 हजार से कम रही। आज रिकवर मरीजों की संख्या 16,039 रही। इसके कारण एक्टिव केस घटकर 1.53 लाख पर आ गए। राज्य में आज 139 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह मई में अब तक 19 दिन के अंदर 2980 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना केसों के साथ अब ब्लैक फंगस के केस भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बढ़ती बीमारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे बुधवार को महामारी घोषित कर दिया।