बाड़मेर : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 536 नए मामलों के साथ हुई 8 की मौत, 434 हुए ठीक

बाड़मेर में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में 536 मरीज नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। 434 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर हो गए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3265 हो गई है। इनमें से बाड़मेर राजकीय अस्पताल में 475 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 87 मरीज, जिले के विभिन्न 16 कोविड केयर सेंटर में 168 मरीज भर्ती हैं एवं 52 कोविड मरीज ऑक्सीजन पर है, जिले के निजी अस्पताल में 42 मरीज भर्ती हैं। 2589 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 343 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 78 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में बुधवार को मिली 3542 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 536 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3265 हो गई है। 434 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं जिनको बुधवार को डिस्चार्ज किया गया। नए मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 12598 पॉजिटिव मरीज मिले हैं वही जिले में बुधवार को 8 मौतों के साथ अब तक 193 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिले में अप्रैल 2020 से बुधवार तक कुल 2,01,274 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की गई हैं। इनमें से 12,598 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। कुल आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 1,89,370 व्यक्ति नागेटिव आए है। बुधवार तक जिले में 9,142 व्यक्ति स्वस्थ हुए है जिनको डिस्चार्ज किया गया हैं। बुधवार तक 3265 एक्टिव केस हैं। कोरोना से जिले में अब तक 191 कोरोना मरीजों ने जान गवाई हैं।

राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना अपना कहर बरसाते हुए हर दिन मौतों का रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते दिन बुधवार की बात करें तो 164 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं और 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। इन आंकड़ों के बाद राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा कुल संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। बुधवार को कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।