राजस्थान में कमजोर पड़ती जा रही कोरोना की दूसरी लहर, 15 जिलों में एक भी मौत नहीं, केवल जयपुर ने लगाया संक्रमण का शतक

राजस्थान में कोरोना महामारी अब काबू में होती नजर आ रही हैं जहां संक्रमण की की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। राजस्थान में बुधवार को 520 कोरोना के नए केस सामने आए। इसके अलावा 30 मौत भी हुई। वहीँ 2282 मरीज कोरोना से रिकवर हुए। राजस्थान में अब 11,832 कोरोना एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 47 हजार 932 सैंपल लिए गए। जबकि 520 केस नए केस आए। ऐसे में प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.94 फीसदी हैं। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 15 जिलों में एक भी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई। इनमें धौलपुर और बारां ऐसे जिले हैं। जहां कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया और ना ही किसी मरीज की मौत हुई।

राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। धौलपुर में अब 24 और बारां में 73 एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश के कुल 25 जिलों में 20 से भी कम केस आए। राजधानी जयपुर ऐसा अकेला शहर है जहां कोरोना केस 100 से ज्यादा आ रहे हैं। बुधवार को 115 केस आए। 396 लोग रिकवर हुए। यहां सबसे ज्यादा 3 मौत हुई। यहां अब तक 9 लाख 48 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राजस्थान के सवाईमाधोपुर, कोटा और जालौर में 1-1, भरतपुर में 2, प्रतापगढ़ और करौली में 3-3, बूंदी में 4, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झालावाड़, नागौर व भरतपुर में 5-5, चुरु में 6, भीलवाड़ा में 7, बांसवाड़ा में 8 व पाली में 9 केस सामने आए।

आज से चलेंगी रोडवेज बसें, शहरों में सिटी बसें बंद रहेंगी

राजस्थान में अनलॉक-2 की गाइडलाइन मंगलवार से लागू हो गई थी। अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन के तहत अब 10 जून से रोडवेज बसों और निजी बसें चलनी शुरू होंगी। खास बात ये है कि फिलहाल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोडवेज बसों का संचालन शुरू होगा। अभी 1,600 बसों को ही सड़कों पर उतारा जाएगा। शहरों में सिटी बसों का संचालन बंद रहेगा। निजी बसें भी तय रूट पर चलेंगी।