बीकानेर : धीमी गति से नीचे की ओर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बुधवार सुबह की रिपोर्ट में मिले 51 नए मामले

कोरोना के आंकड़े प्रदेश में सौ से जरूर नीचे आए लेकिन इसके कम होने का ग्राफ धीमी गति से नीचे की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को सुबह की रिपोर्ट में 51 नए पॉजिटिव केस आए हैं, जबकि मंगलवार को जिले में 75 पॉजिटिव आ चुके हैं। अच्छी खबर ये है कि बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या में काफी कमी आई है। मंगलवार तक महज 1230 एक्टिव केस थे, जिसमें बुधवार को और कमी आई है। संभव है कि आज यह संख्या एक हजार से कम हो जाये। हालांकि कोरोना से मौत की संख्या अभी भी बढ़ रही है। हर रोज पांच से सात मौत औसतन हो रही है। यह सरकारी रिकार्ड के मुताबिक है, जबकि पोस्ट कोविड के साथ आंकड़े अधिक है। बीकानेर में मौत का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है।

मंगलवार को पीबीएम अस्पताल के काेविड ओपीडी में एक बार फिर ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां करीब तीस केस हैं जबकि दोनों सैटेलाइट अस्पताल में भी कुछ केस सामने आए हैं। डिस्पेंसरीज में इक्का दुक्का ही पॉजिटिव आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना लगभग खत्म होने के कगार पर है। नोखा, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ और श्रीकोलायत में पॉजिटिव केस अब नगण्य है। इनमें श्रीडूंगरगढ़ तो हॉट स्पॉट बना हुआ था। बड़ी संख्या में मौत भी इसी क्षेत्र में हुई। फिलहाल कोरोना का कहर इन क्षेत्रों में कम हुआ है।

कोरोना के साथ ब्लैक फंगस बन रहा आफत, 1 मौत एवं 7 नए रोगी

बीकानेर में कोरोना के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव तो परेशानी बना हुआ ही हैं लेकिन इसी के साथ ही अब ब्लैक फंगस भी परेशानी का कारण बन रहा हैं। बीते दिन मंगलवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित एक और रोगी की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से दम तोड़ने वालों की संख्या सात हो गई है। ब्लैक फंगस से पीड़ित जिस रोगी की मंगलवार को जिस 42 वर्षीय रोगी की मृत्यु हुई है वह एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती था। वहीं से जांच के लिए सैंपल भेजा और रिपोर्ट आने तक मौत हो गई। इसके साथ ही मंगलवार को भी सात नए रोगी रिपाेर्ट हुए हैं। ऐसे में पीबीएम हॉस्पिटल में अब तक 42 राेगियों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है। कई मरीज स्थिति गंभीर होने के बाद पहुंच रहे हैं।