अलवर : 51 नए संक्रमित जबकि दो मरीजों ने गंवाई जान, अभी भी हजार से ऊपर एक्टिव केस

कोरोना का कहर कम जरूर हुआ हैं लेकिन खत्म नहीं। ऐसे में जरूरी हैं कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरती जाए।बीते दिन शुक्रवार को जिले में काेराेना के 51 नए पाॅजिटिव मिले और 2 मरीजाें की माैत हाे गई। अब संक्रमित 1006 एक्टिव केस हैं। इनमें से 134 काेराेना संक्रमित डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल व काेविड केयर सेंटराें में भर्ती है, जबकि 872 मरीज हाेम आइसाेलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं। ऑक्सीजन सपाेर्ट पर 55, आईसीयू में 27, वेंटिलेटर पर 16 और आइसाेलेशन बैड पर 36 मरीज भर्ती हैं।

शुक्रवार काे अलवर शहर में 14, मुंडावर में 7, मालाखेड़ा, राजगढ़ व रैणी में 6-6, लक्ष्मणगढ़ व तिजारा में 3-3, बहराेड़ में 2, खेड़ली, काेटकासिम, किशनगढ़बास व शाहजहांपुर में 1-1 नए संक्रमित मिले। किशनगढ़बास के झारखेड़ा गांव निवासी 65 वर्षीय जस्सू खां की माैत हाे गई। वह 8 जून से लाॅर्ड्स हाॅस्पिटल में भर्ती था। इसी प्रकार किथूर क्षेत्र के नांगल हीरा गांव निवासी 80 वर्षीय समपूरन काैर की शुक्रवार काे लार्ड्स हाॅस्पिटल में माैत हाे गई। वह 8 जून से अस्पताल में भर्ती थी।

कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना की दूसरी लहर अब अपना प्रभाव कम करती हुई नजर आ रही हैं जहां दूसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 500 से कम नए केस मिले हैं। बात करें शुक्रवार के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में यह पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा। राजस्थान में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे 9,023 पर पहुंच गए हैं। रिकवर मरीजों की संख्या अब भी हर रोज एक हजार से ज्यादा रहती है। शुक्रवार को भी 1,475 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। कल सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, जबकि पूरे राज्य में 27 मरीजों ने दम तोड़ा है।