किसानों का चक्काजाम: दिल्ली में पुलिस-पैरामिलिट्री के 50 हजार जवान तैनात

किसान आज राष्‍ट्रव्‍यापी चक्‍का जाम (Chakka Jam) करने वाले हैं। किसान आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश में चक्काजाम करेंगे। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों ने आज दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्काजाम का ऐलान किया है। उनका दावा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा। जरूरी सेवाओं जैसे एंबुलेंस, स्कूल बस को नहीं रोका जाएगा। किसानों के देशव्यापी चक्का जाम (Chakka Jam) आंदोलन को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है।

एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के इलाके में दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान और केंद्रीय रिजर्व फोर्स के 50 हजार जवानों को बड़ी तादाद में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। हिंसक घटनाओं की आशंका के मद्देनजर दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशनों को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने इन मेट्रो स्टेशनों को इस बात के लिए तैयार रहने को कहा है कि किसी भी तरह की घटना होने पर इन स्टेशनों की एंट्री और एग्जिट को तत्काल बंद किया जाए। दिल्ली में कुल 285 मेट्रो स्टेशन हैं।

किसान नेताओं की शांति की अपील

राकेश टिकैत ने कहा, 'कुछ ताकतें आंदोलन को बदनाम करना चाहती हैं। 26 जनवरी को भी ऐसा हुआ था। इस बार और ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। नजर रखें और साजिश करने वालों से बचें।' दर्शनपाल ने कहा, 'आंदोलन में लंबा चलने के लिए युवाओं का साथ जरूरी है। युवा अपने गुस्से पर काबू रखें। कोई भी पुलिस या किसी अधिकारी से टकराव न करें।' बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, 'शांति से ही जीत मिलेगी। कुछ लोग चाहते हैं कि हिंसा हो, इसलिए ज्यादा सतर्क रहें।' गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, 'हमने अपने लोगों को मैसेज और फोन करके शांति बनाए रखने के लिए कहा है। सभी को यही बताया कि संयम रखेंगे तो ही शांति रहेगी।'