जयपुर : माफिया राज के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन फ्लश आउट, जेल में मिले 68 मोबाइल

जेलों में माफिया राज के खिलाफ डीजी जेल राजीव दासाेत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन फ्लश आउट में पुलिस और अपराधियों की सांठगांठ का खुलासा हुआ है। तीन जेलकर्मियाें को बर्खास्त किया गया और 18 काे निलंबित किया गया है। 46 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इस बारे में डीजी जेल राजीव दासाेत का कहना है कि 105 जेलाें में 50 दिन में 2700 बार ऑपरेशन चलाया गया।

बंदियों से 65 मोबाइल फोन, 18 चार्जर, 29 सिमकार्ड, 16 ईयरफोन एवं 8 डाटा केबल बरामद हुए हैं। 46 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जेलों में तस्करी, सुविधाओं के नाम पर वसूली आदि अपराधिक वृतियों में लिप्त जेल कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। 3 को बर्खास्त, 18 को निलंबन, 44 के खिलाफ 16 व 17 सीसीए की कार्यवाही तथा 20 कार्मिकों का शिकायतन स्थानान्तरण किया गया है। अच्छा काम करने वाले 67 कर्मियों को प्रशंसा पत्र दिए गए हैं।