उदयपुर : 1592 सैंपल की जांच में मिले सिर्फ 5 नए रोगी, आज नहीं होगा 18+ का वैक्सीनेशन

जिले में शनिवार को 1592 सैंपलों की जांच में 0.31 प्रतिशत संक्रमण दर के हिसाब से 5 नए संक्रमित मिले। इनमें से 1 मरीज ग्रामीण और 4 शहरी क्षेत्र में मिले हैं। शनिवार को 38 मरीज रिकवर हुए हैं।उदयपुर में कोरोना के अब 147 केस ही एक्टिव बचे हैं। इनमें से 47 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। शेष 99 गंभीर संक्रमित विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों में भर्ती हैं। शनिवार को एक रोगी ने दम भी तोड़ा। उदयपुर में कोरोना के अब तक 56 हजार 272 संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें से 54 हजार 795 यानी 97.37% मरीज रिकवर हो चुके हैं।

टीके फिर खत्म, आज 18+ का नहीं होगा वैक्सीनेशन

शहर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीन नहीं होने के चलते रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। इससे पहले अभियान के तहत शनिवार को 24 हजार 628 टीके लगाए गए। गोगुंदा, झाड़ोल, लसाड़िया, कोटड़ा और ऋषभदेव में एक भी सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ। खेरवाड़ा में भी महज 5 डोज लगाए गए। बड़गांव में 2767 और गिर्वा में 756 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बता दें कि इस महीने में टीके की कमी के कारण 10 दिन तक युवाओं का वैक्सीनेशन ठप रह चुका है।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।