बीकानेर : 0.25 फीसदी संक्रमण दर के साथ मिले सिर्फ 5 नए मरीज, 100 से नीचे पहुंचे एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण की दर अब थमती नजर आ रही हैं और आंकड़ा शून्य की ओर अग्रसर है। बुधवार को पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.25 प्रतिशत हो गई जिसमें 1953 सैंपल की जांच में महज पांच नए रोगी मिले हैं। इससे तीन गुना यानी 15 रोगी ठीक होने के बाद अब बीकानेर में एक्टिव केस 96 रह गए हैं। तीन महीने बाद एक्टिव केसेज 100 से कम हुए हैं। राहत की बात यह भी है कि एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में अब महज 13 पॉजिटिव रोगी भर्ती हैं जिनमें से 10 ऑक्सीजन पर हैं।

ब्लैक फंगस के 4 नए रोगी, दो की सर्जरी

पोस्ट कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस का प्रकेाप लगातार बढ़ता जा रहा है। पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती चार रोगियों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पीबीएम में अब तक 126 फंगस रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। दुखद बात यह है कि अब तक 22 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। हालांकि डॉक्टर्स हर दिन सर्जरी कर शरीर के प्रभावित हिस्सों से फंगस हटा रहे हैं। बुधवार को भी दो रोगियों की सर्जरी हुई। इसके साथ ही अब तक 86 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।