अलवर : बुधवार को मिले बीते दिन से तीन गुना अधिक पॉजिटिव, जबकि 133 मरीज हुए रिकवर

बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने जिले में चिंता बढ़ाई हैं जहां बीते दिन से तीन गुना अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को जिले में केवल 16 पॉजिटिव आए थे जबकि बुधवार को नए पॉजिटिव 49 आ गए। बुधवार को 133 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद अब जिले में 633 कोरोना के एक्टिव केस हैं। अब भी अलवर जिला एक्टिव केस के मामले में काफी आगे है। यहां लगातार संक्रमण के आंकड़े कम होने पर ही एक्टिव केस कम हो सकते हैं। अस्पतालों में भी दबाव कम होने लगा हैं जहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर 48 मरीज, आइसीयू में 14 मरीज और वेंटिलेटर पर 14 मरीज भर्ती हैं।

16 जून को मिएमिले ल संक्रमितो की बात करें तो अलवर शहर 7, बहरोड़ व किशनगढ़बास 3-3, खेड़ली 2, कोटकासिम व मुण्डावर 1-1, लक्ष्मणगढ व शाहजहांपुर 5-5, मालाखेड़ा 8, राजगढ़ 14 से मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में 62.70% नए मरीजों में हुआ इजाफा, इकाई के अंक में पहुंचा मौतों का आंकड़ा

कोरोना का कहर अभी तक थमा नहीं हैं और प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पहली बार 62.70 प्रतिशत मरीज बढ़ने से चिंता बढ़ गई हैं। मंगलवार को राजस्थान में 172 रोगी मिले थे, जो बुधवार को बढ़कर 280 हो गए। हालांकि राहत यह रही कि इस दौरान मौतों की संख्या में गिरावट देखी गई और मौतों का आंकड़ा इकाई के अंक में पहुंच गया। 928 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.54 प्रतिशत है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज 5 हजार से नीचे 4,962 रह गए हैं। 24 घंटों के दौरान 43972 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.63 प्रतिशत रही है।