अलवर : 1377 सैंपलाें की जांच में मिले सिर्फ 49 नए कोरोना संक्रमित, एक भी मौत नहीं

कोरोना की दूसरी लहर में सोमवार को सबसे कम 49 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि 211 मरीज रिकवर हुए हैं। अब भी जिले में 1482 एक्टिव केस हैं। कोरोना की दूसरी लहर में सोमवार को सबसे कम 49 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि 211 मरीज रिकवर हुए हैं। एक भी नई मौत नहीं हुई। अब भी जिले में 1482 एक्टिव केस हैं। जिले में डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 172 और काेविड हैल्थ सेंटराें में 50 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 104 मरीज ऑक्सीजन सपाेर्ट, 38 आईसीयू सपाेर्ट और 26 मरीज वेंटीलेटर सपाेर्ट पर भर्ती हैं। अस्पतालाें में अाइसाेलेशन बेड पर 54 और हाेम आइसाेलेशन में 1260 मरीज इलाज ले रहे हैं।

सोमवार को अलवर शहर में 13, मालाखेड़ा में 8, भिवाड़ी में 7, किशनगढ़बास में 5, काेटकासिम में 4, बानसूर व बहराेड़ में 3-3, लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ में 2-2 और रैणी व तिजारा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कोरोना जांच भी ज्यादा होने लगी है। सीएमएचओ डॉ ओपी मीणा ने बताया कि एक दिन में करीब 5 हजार सैंपल की जांच की जाने लगी हैं। आरटीपीसीआर के अलावा एंटिजन किट के जरिए भी जांच बढ़ा दी हैं। अब पहले की तुलना में संक्रमण काफी कम हो गया है।

राजस्थान में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।