बीकानेर : कोरोना संक्रमितों का उतार-चढ़ाव जारी, 453 नए मामले, अस्पताल में हर दिन सौ से ज्यादा मरीज भर्ती

बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां बुधवार को 453 नए मामले मिल हैं जबकि इससे एक दिन पहले 600 मामले थे। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बुधवार को सुबह कोरोना पॉजिटिव की संख्या 323 रही जबकि शाम को यह आंकड़ा 453 तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार करीब दो हजार टेस्ट सैंपल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 453 रही है। ऐसे में अब भी हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। कोरोना की पाॅजिटिव रेट में कमी आई है, लेकिन यह तेजी से कम नहीं हो रही। कुछ दिन पहले तक बीकानेर में एक हजार पॉजिटिव केस आ रहे थे। जो कुछ हद तक कम हो गए, जिसका एक कारण टेस्ट कम होना भी माना जा रहा है।

पीबीएम अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। अभी भी हर रोज सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस अस्पताल में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें गंभीर रोगियों को भर्ती किया जा रहा है जबकि शेष को भर्ती नहीं किया जा रहा। उधर, प्राइवेट हॉस्पिटल में भी अब गंभीर रोगियों को ही भर्ती किया जा रहा है। बीकानेर में पॉजिटिव केस के मामले में एक बार फिर से जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र सबसे आगे है। इसके अलावा बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव रोगी सौ से अधिक आ रहे हैँ। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव की संख्या कम नहीं हो रही है।

राजस्थान में दूसरे दिन भी गिरा संक्रमितो के साथ मौतों का आंकड़ा, अबतक हुए एक करोड़ कोरोना टेस्ट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर कम होता नजर आ रहा हैं जहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण के साथ मौतों का आंकड़ा भी गिरा हैं। इसी के साथ बीते दिन प्रदेश ने कोरोना टेस्ट में एक करोड़ के आंकड़े को भी पा लिया और ऐसा करने वाला राजस्थान देश में 13वां राज्य बन गया। बीते दिन 54,687 सैंपल जांचे गए, जिसमें से 9849 पॉजिटिव निकले और संक्रमण की दर कल की तुलना में चार फीसदी बढ़कर 15 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मई में ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना केसों की संख्या 10 हजार से कम रही। आज रिकवर मरीजों की संख्या 16,039 रही। इसके कारण एक्टिव केस घटकर 1.53 लाख पर आ गए। राज्य में आज 139 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह मई में अब तक 19 दिन के अंदर 2980 लोग इस बीमारी से मर चुके हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना केसों के साथ अब ब्लैक फंगस के केस भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बढ़ती बीमारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे बुधवार को महामारी घोषित कर दिया।