बीकानेर : लगातार गिर रहा संक्रमितो का आंकड़ा, सुबह की रिपोर्ट में सामने आए 453 मामले

बीकानेर में कोरोना अपना कहर दिखा रहा हैं जहां से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। हांलाकि बीते कुछ दिनों से संक्रमितों के आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। अच्छी खबर है कि गुरुवार को सुबह की रिपोर्ट में 453 पॉजिटिव आए हैं, जबकि पिछले लंबे समय से हर रोज पांच सौ से अधिक पॉजिटिव केस आ रहे हैं। बुधवार को जांच कराने वाले करीब 1400 सैंपल की रिपोर्ट सुबह आई है। इसमें साढ़े चार सौ पॉजिटिव केस हैं। हालांकि आंकड़ों की दृष्टि से यह संख्या कम नहीं है, क्योंकि अभी भी हर तीसरा केस पॉजिटिव आ रहा है।

बीकानेर के सभी हॉट स्पॉट अब भी अधिकतम पॉजिटिव केस दे रहे हैं। पीबीएम अस्पताल के दोनों कोविड ओपीडी के साथ शहर के दोनों सैटेलाइट अस्पताल से भारी मात्रा में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। शहर के अधिकांश डिस्पेंसरी पर कोरोना रोगियों की संख्या चिंताजनक है। वहीं, फोर्ट डिस्पेंसरी सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति में है। यहां गुरुवार को भी बीस पॉजिटिव आए जबकि महज 42 ने ही अपनी जांच करवाई थी। हर दूसरा केस यहां पॉजिटिव है। पीबीएम के कोविड ओपीडी में 138 पॉजिटिव केस हैं। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 117 पॉजिटिव केस हैं। वहीं गंगाशहर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 103 पॉजिटिव केस हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट अभी शामिल नहीं है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत सहित अनेक छोटे गांवों में भी कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा काफी बड़ा है।