टोंक : चोरों ने दुकान का ताला तोड़ किया माल साफ, नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार

टोंक जिले के दूनी कस्बे में चोरों का आतंक देखने को मिला जहां चोरों ने दुकान का ताला तोड़ नकदी और सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए। घटना मालियों के मंदिर के सामने किराने की दुकान में हुई जिसका खुलासा शुक्रवार सुबह मालिक द्वारा दुकान खोलने पर हुआ। दुकान का ताला टूटा मिला तो दुकान मालिक को चोरी होने का अंदेशा हुआ। दुकानदार की ओर से इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दूनी थाने के एएसआई भवानी शंकर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

दुकान मालिक राम प्रसाद ने बताया कि वह पार्ट टाइम कैटरिंग का काम भी करता है। उसकी मालियों के मंदिर के सामने परचून (किराने) की दुकान है। वह अन्य दिनों की तरह गुरुवार रात करीब 9।30 बजे दुकान पर ताला लगा कर घर चला गया था। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे दुकान खोलने गया तो उसके गेट के ताले टूटे मिले। बाद में दुकान में छानबीन की तो गल्ले में रखें 25000 रुपए व कैटरिंग के अलग से बैग में रखे 20,000 रुपए नहीं मिले। इसके अलावा दुकान में ही 600 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब व चांदी के सिक्के चोरी हो गए। बाद में इसकी रिपोर्ट दुकान मालिक दूनी निवासी रामप्रसाद पुत्र बिरदी चंद माली ने दूनी थाने में दी। उसके बाद दूनी थाने से पुलिस मौके पर आई और मौका मुआयना किया।