रीट परीक्षा में भी सेंध लगा सकता हैं नकल गिरोह, सामने आए 2 से ज्यादा आवेदन करने वाले 44 हजार अभ्यर्थी, एक ने तो किए 22 आवेदन

राजस्थान में बीते दिनों हुई विभिन्न परीक्षाओं में कई नकल गिरोह पकड़े गए हैं और अब 26 सितंबर को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 परीक्षा में भी नकल गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही हैं। यहां 44 हजार से अधिक ऐसे अभ्यर्थी सामने आए हैं जिनके द्वारा 2 से ज्यादा आवेदन किए गए हैं। बोर्ड इनके नाम परीक्षा समाप्ति के बाद सार्वजनिक करेगा। बोर्ड मानकर चल रहा है कि संभव है नकल कराने वाले किसी संगठित गिरोह के इशारे पर अभ्यर्थियों ने 2 से अधिक आवेदन भरे हों।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने कहा- रीट के लिए मिले 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन में से 44 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को चिह्नित किया गया है। इन अभ्यर्थियों ने 2 से ज्यादा तक आवेदन किए हैं। कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 6 आवेदन तक किए हैं। एक अभ्यर्थी के 22 आवेदन सामने आए हैं। ऐसे अभ्यर्थी भी सामने आए हैं जिन्होंने अलग-अलग फार्म में अलग-अलग भाषाएं भरी हैं। एक में संस्कृत, दूसरे में अंग्रेजी भर रखी है। ऐसे अभ्यर्थियों को बोर्ड परीक्षा समाप्ति के बाद उजागर कर सकता है।

राजस्थान में 30 सितंबर तक रेस्मा लागू

26 सितंबर को प्रदेशभर में रीट परीक्षा का आयोजन होना हैं जिसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए प्रदेश भर में हजारों सेंटर बनाए गए हैं और व्यवस्था को चाक-चौबंध किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने 20 से 30 सितंबर तक राजस्थान एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (RESMA) लगाकर इसे अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दिया है और इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और रीट से जुड़े संस्थानों में हड़ताल पर रोक रहेगी। किसी भी तरह का कार्य बहिष्कार और हड़ताल गैर कानूनी मानी जाएगी। हड़ताल करने वालों को पुलिस बिना वारंट गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है।