टोंक : राहत देने वाले कोरोना के आंकड़े, 80 रिकवर हुए मरीजों में 72 होम आइसोलेशन में हुए ठीक

जिले में कोरोना से स्थितियां संभालती हुई नजर आ रही हैं जहां बीते दिन शनिवार को 43 नए कोरोना संक्रमित मिले तो 80 केस रिकवर हुए हैं। रिकवर होने वालों में 72 होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे थे। वहीं 8 मरीज अस्पतालों में भी ठीक हुए हैं। अब तक कुल 9171 केस रिकवर हो चुके हैं। जिले में मई के पहले पखवाड़े तक के हालात यह थी कि एक्टिक केस की संख्या 18 सौ से अधिक हो गई थी। लेकिन शनिवार को स्थितियां ये रही कि जिले में एक्टिव केस 276 एवं होम आइसोलेशन में 173 मरीज उपचार ले रहे हैं।

शनिवार को टोडारायसिंह में 8, देवली में 9, निवाई में 2, टोंक ग्रामीण में 5, टोंक शहर में 7, मालपुरा व उनियारा में 6-6 केस सामने आए हैं। मई माह में अब तक 3047 केस सामने आ चुके हैं। जो अब तक के किसी भी माह के सबसे अधिक केस हैं, लेकिन अब स्थितियां ये हैं कि हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकडा ढलान की और बढ रहा है। अस्पतालों में वर्तमान में 103 मरीज भर्ती है। इसमें से 18 सामान्य है। जबकि 75 के ऑक्सीजन लगी है। 3 वैंटिलेटर पर एवं 7 आईसीयू में भर्ती है। शनिवार को विभाग ने एक भी मौत की पुष्टी नहीं की है। गौरतलब है कि जिले गत वर्ष अप्रैल से दिसम्बर तक 3728 केस सामने आए थे। इस साल अब तक 5800 केस सामने आ चुके हैं।

राजस्थान में 52 दिन बाद मिले सबसे कम 2,314 नए संक्रमित, 70 लोगों ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रित नजर आ रही हैं जहां बीते एक सप्ताह में 54 फीसदी एक्टिव केस घटे हैं। शनिवार को राज्य में 52 दिन बाद संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे दर्ज हुई। पूरे स्टेट में कोरोना के 2,314 नए केस मिले हैं, जबकि 70 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। एक्टिव केस भी कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। वहीँ 8,108 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 93 फीसदी को पार कर गई। 22 मई को 1,22,330 एक्टिव केस थे, जो 65,702 कम होकर 56,628 पर पहुंच गए। 33 में से 15 जिले ऐसे हैं, जहां एक्टिव केस एक हजार से भी कम हो गए, जिसका सीधा असर जिलों में अस्पतालों में देखने को मिल रहा है।