बारां : 43 नए कोरोना संक्रमितो के सामने 199 मरीज हुए रिकवर, कोटा में भर्ती बुजुर्ग की मौत

शुक्रवार को 339 आरटीपीसीआर जांच सेंपलों की जांच में 39 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें बारां शहर से 5, अंता से 11, अटरू से 3, बारां ब्लॉक से 3, छबड़ा से 8 व किशनगंज से 9 नए केस मिले हैं। वहीं एंटीजन टेस्ट किट से 190 लोगों की जांच की, जिनमें से 4 पॉजिटिव निकले हैं। किशनगंज के रामगढ़ निवास 71 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुवार को कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान माैत हुई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कर लक्षण वाले मरीजाें को दवा का किट दिया जा रहा है।

कोविड एंटीजन टेस्ट में भी कई लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, लेकिन राज्य स्तर से जारी होने वाली डेली रिपोर्ट में एंटीजन किट जांच में पॉजिटिव मिल रहे संक्रमितों का आंकड़ा शामिल नहीं किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में एंटीजन टेस्ट से 25 को 132 टेस्ट किए, जिनमें से 8 जने पॉजिटिव मिले। 26 को 228 लोगों की जांच में 2 पॉजिटिव तथा 27 मई को 189 सैंपलों की जांच में से 7 पॉजिटिव मिले। वहीं शुक्रवार को 190 की जांच में से 4 जने पॉजिटिव मिले हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।