उदयपुर : घटकर 1% पर पहुंची कोरोना संक्रमण की दर, 98 फीसदी मरीज हुए रिकवर

लेकसिटी उदयपुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से ग्रसित 42 नए मरीज सामने आए। उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने के साथ ही रिकवरी रेट में भी दिनों-दिन सुधार आ रहा है। मंगलवार को उदयपुर में कोरोना से ग्रसित 154 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। उदयपुर में कोरोनावायरस के सिर्फ 662 केस ही एक्टिव बचे हैं। जिसके बाद उदयपुर में कुल रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हजार 604 पर पहुंच गई है। जो कुल मरीजों का 98% है। जबकि 701 की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई।

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में संक्रमण दर घटने के साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। लेकिन अब भी कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शून्य पर नहीं पहुंच रहा। ऐसे में हमें कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करनी होगी। तब ही हम कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म कर पाएंगे।

राजस्थान में पिछले 77 दिन के सबसे कम कोरोना रोगी, 26 जिले ऐसे जहां 20 से भी कम मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगने लगी हैं जहां बीते दिन मंगलवार को पिछले 77 दिन के सबसे कम 529 रोगी मिले। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीँ मंगलवार को 2617 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं जिसके बाद एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 13,624 पर आ गई है। चिकित्सा विभाग के आंकडों के अनुसार दो जिलों बांसवाडा और डूंगरपुर में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। दूसरी लहर की शुरूआत ही डूंगरपुर जिले से हुई थी। 26 जिले ऐसे भी है, जिनमें 20 से भी कम मरीज मिले है। केवल जयपुर में ही सबसे ज्यादा 141 कोरोना के नए मरीज मिले है। उदयपुर में 42 अलवर में 61 हनुमानगढ़ में 38 रोगी मिले। प्रदेश के दूसरे सबसे संक्रमित जिले जोधपुर में मंगलवार को मात्र 12 रोगी मिले जो अब तक के सबसे कम है।