श्रीगंगानगर : नशे के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 15 लाख की हेराेइन के साथ 4 गिरफ्तार

जिले में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा हैं और यह आमजन की चिंता बढ़ा रहा हैं। ऐसे में पुलिस मुस्तैदी के साथ इसपर पैनी नजर रखे हुए हैं। डीएसटी और भिरानी पुलिस को सोमवार देर रात नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली जिसमें पुलिस ने कारवाई करते हुए 15 लाख की हेराेइन के साथ 3 तस्करों सहित 4 को गिरफ्तार किया हैं। बदमाशों से 760 ग्राम हेरोइन बरामद हुई हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच भादरा थाना अधिकारी कविता पूनिया को सौंपी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक भादरा का जबकि तीन श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ और रायसिंहनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में चारों ने यह हेरोइन दिल्ली से लाने तथा इसे नोहर तथा भादरा इलाके में सप्लाई देना कबूला है। भिरानी थानाप्रभारी सुखराम चोटिया ने बताया कि डीएसटी को क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई के लिए जाल बिछाया गया।

सोमवार रात 11 बजे भिरानी पुलिस और डीएसटी टीम ने भादरा तहसील के गांव सूरतपुरा टोल नाके के पास नाका लगाया। तभी हिसार की तरफ से आ रही स्कार्पियो चालक ने नाकाबंदी देखकर गाड़ी वापस बैक कर गाड़ी भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी को घेरकर तलाशी ली तो 760 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसमें भादरा के वार्ड 8 निवासी फारूख खान पुत्र यासीन खान, रायसिंहनगर के वीरेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह जटसिख तथा अनूपगढ़ के दीपक सचदेवा पुत्र मुकुंद लाल अरोड़ा और राजवीर सिंह पुत्र लाभ सिंह जटसिख को गिरफ्तार किया गया है।