अलवर : कहीं कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं दे रही आहट, पांच दिन तक जीरो मामले के बाद आज 39 नए पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण कम जरूर हो गया हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ हैं। अभी भी नए संक्रमितों के आंकड़े में उतार-चढ़ाव जारी हैं। इस बीच सोमवार को अलवर के बानसूर ब्लॉक में 39 नए पॉजिटिव पाए गए जहां बीते 5 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आ रहा था। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और प्रबल होने लगी हैं। एक दिन पहले रविवार को पूरे अलवर जिले में केवल 26 ही पॉजिटिव आए थे। जबकि जिले में बानसूर जैसे 14 ब्लॉक हैं। सोमवार को अकेले बानसूर में 39 पॉजिटिव आ गए। शाम तक पूरे जिले की रिपोर्ट कम्पाइल होगी। उसके बाद पता लगेगा कि अलवर जिले में कितने पॉजिटिव आए हैं।

अलवर जिले के 14 में से अकेले बानसूर ब्लॉक में सोमवार को 39 नए पॉजिटिव आ गए। ये आंकड़ देख वहां के चिकित्सा अधिकारी चौंक गए। उन्होंने रिपोर्ट को क्रॉस चेक कराया। कहीं गलती तो नहीं रही। बाद में भी यही सामने आया कि बानसूर में 39 नए पॉजिटिव आए हैं। जबकि यहां पिछले कई दिनों से जीरो पॉजिटिव आते रहे हैं। बानसूर में 13 से 17 जून तक एक भी पॉजिटिव नहीं आया। 18 जून को 3 पॉजिटिव आए थे। लेकिन 19 जून को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट में 39 पॉजिटिव आ गए। इस अकेले ब्लॉक में रोजाना करीब 1 हजार के आसपास सैंपल की जांच होती रही है।