उदयपुर : शनिवार को मिले दो माह के सबसे कम संक्रमित, संक्रमण दर घटकर 14 प्रतिशत पर पहुंच गई

शहर में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर रही थी, लेकिन पिछले 3 दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या घटने लगी है। शनिवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित सबसे कम 378 मरीज सामने आए। जो बीते 2 महीने में अब तक के सबसे कम है। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हजार 951 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 45 हजार 386 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 580 संक्रमित मरीजों की कोरोना की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है।

उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर घटकर 14% पर पहुंच गई है। उदयपुर में शनिवार को चिकित्सा विभाग द्वारा कुल 2 हजार 545 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिनमें 2 हजार 167 की रिपोर्ट नेगेटिव और 378 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें से 218 उदयपुर के शहरी क्षेत्र जबकि 160 उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीज हैं। जिनमें 20 कोरोना वॉरियर्स, 117 क्लोज कांटेक्ट और 241 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं।

राजस्थान में घटकर 10 फीसदी पर आई संक्रमण दर, मिले 6103 नए मरीज, 115 लोगों की मौत

कोरोना का संक्रमण राजस्थान में नियंत्रण में आता दिखाई दे रहा हैं जहां शनिवार को 39 दिन बाद संक्रमण की दर घटकर 10 फीसदी पर आ गई और राज्य में 6103 नये मरीज मिले है, जबकि 115 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में जयपुर को छोड़कर शेष सभी 32 जिलों में 500 से कम नये केस मिले है। वहीं 33 में से 26 जिले ऐसे है, जहां संक्रमण की दर 10 फीसदी से भी नीचे रही है। राज्य में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण के केस कम आ रहे है उसकी तुलना में मौत की संख्या अभी भी ज्यादा है। शनिवार को 115 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। इसमें जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, पाली, अलवर में 7-7 और भरतपुर जैसलमेर में 5-5 मौत हुई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना से मौत हुई है।