अलवर : 377 नए मामले के मुकाबले 764 कोरोना संक्रमित हुए रिकवर, 76 मरीज अभी भी वेंटिलेटर पर

जिले में सोमवार को 377 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। जबकि 764 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए। अब भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस 6 हजार 630 हैं। संक्रमण कम होने के कारण जिले भर में ऑक्सीजन बेड के मरीजों की संख्या घटी है। करीब आठ दिन पहले जिले में 700 से अधिक मरीज ऑक्सीजन बेड पर थे। अब ऐसे मरीजों की संख्या 453 है। इसी तरह आइसीयू बेड के मरीज भी कम हो गए हैं। ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन के बेड आसानी से उपलब्ध हैं। 126 मरीज आइसीयू में जबकि 76 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

सोमवार को मिले आंकड़ो में अलवर शहर 79, बानसूर 16, बहरोड़ 19, भिवाड़ी 31, खेड़लद 30, किशनगढ़बास 36, कोटकासिम 6, लक्ष्मणगढ़ 29, मालाखेड़ा 23, मुण्डावर 13, राजगढ़ 28, रामगढ़ 13, रैणी 11, शाहजहांपुर 7, थानागाजी 3, तिजारा 33 मामले सामने आए है। सरकार व प्रशासन अब तीसरी लहर में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने की तैयारी में जुट गया।

राजस्थान: 12 से बढ़कर 18 फीसदी हुई संक्रमण दर, गई 103 लोगों की कोरोना से जान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 5 हजार से कम मरीज सामने आए। राज्य में 4414 नए संक्रमित केस मिले, जबकि 103 लोगों की मौत हुई। राज्य में भले ही कोरोना केस कम हुए है लेकिन इसके पीछे कारण टेस्टिंग बहुत कम होना है। राज्य में आज 24,370 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। आज मिले मरीजों के बाद संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई। राजस्थान में रिकवरी तेजी से होने लगी है। इसी का परिणाम है कि बीते 10 दिन के अंदर राज्य में 1 लाख 12 हजार 878 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए। 14 मई को प्रदेश में 2.12 लाख एक्टिव केस थे, जो बीते दिन तक कम होकर 99 हजार पर पहुंच गए। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 16,654 मरीज ठीक हुए है। राज्य में अभी भी मौत की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई है। बीते दिन राज्य में कुल 103 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 10 दिन की रिपोर्ट देखें तो 1334 लोगों की कोरोना से जान चली गई।