राजस्थान में फिर चिंता बढ़ाने लगा कोरोना, 8 फीसदी संक्रमण दर के साथ मिले 3728 नए पॉजिटिव, 17 की मौत

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन एक बार फिर बढ़े आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी हैं। आज बुधवार को प्रदेश में 47179 लोगों के सैंपल जांच में 3728 नए पॉजिटिव मिएल हैं जबकि 17 लोगों की मौत हुई हैं। जयपुर में 3, जोधपुर में 4, अजमेर-बूंदी में 2-2 और सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, सिरोही, दौसा में एक-एक मरीज की जान चली गई है। आज 7177 मरीज रिकवर हुए है। अब एक्टिव केस की संख्या 33812 पर पहुंच गई है।

आंकड़ों की जिलेवार स्थिति देखें तो आज जयपुर में सबसे ज्यादा 860 मरीज मिले हैं। वहीं जोधपुर में 351, उदयपुर 204, अलवर-गंगानगर में 188-188, कोटा 187, सीकर 146, राजसमंद 118, झुंझुनूं 112 और अजमेर में 103 केस मिले हैं। राज्य में 33 में से 23 जिले ऐसे हैं, जहां केस की संख्या 100 से कम रही है। सबसे कम 3 मरीज जालोर में मिले हैं। धौलपुर में 4, बीकानेर 9, करौली 24, बाड़मेर 27, बूंदी 30, दौसा 39, जैसलमेर-झालावाड़ में 39-39, सवाई माधोपुर 51, बारां 53, भरतपुर 62, सिरोही 64, पाली 66, हनुमानगढ़ 70, टोंक-भीलवाड़ा 73-73, डूंगरपुर 77, चितौड़गढ़ 79, चूरू 88, बांसवाड़ा 89, नागौर 94 और प्रतापगढ़ में 98 मरीज मिले हैं।

राज्य में 9 जिलों में 10 फीसदी से ऊपर टेस्ट पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट राजसमंद जिले में 15.71 फीसदी रही। यहां 751 लोगों के सैंपल जांचें गए, जिनमें से 118 पॉजिटिव मिले। सीकर में 14.93, गंगानगर 14.86, प्रतापगढ़ में 13.98, सिरोही 12.28, बांसवाड़ा 12.03, जोधपुर 11.14, टोंक 10.34 और अजमेर में 10.16 फीसदी टेस्ट पॉजिटिविटी रेट दर्ज हुई।