श्रीगंगानगर : कोरोना के तीखे तेवर अब पड़ने लगे ढीले, नए संक्रमित से छ गुना ज्यादा हुए रिकवर

कोरोना के तीखे तेवर अब ढीले पड़ने लगे हैं। बीते दिन सोमवार को 37 नए कोरोना मामले सामने आए जिसकी अपेक्षा छ गुना ज्यादा 231 मरीज रिकवर हुए हैं।जिला अस्पताल में भर्ती 2 रोगियों की मौत हुई। जिले में 1 से 7 जून तक कोरोना की वजह से 14 लाेगों की मृत्यु हुई। इसी दौरान एक्टिव रोगियों की संख्या भी घटकर 763 रह गई है। अब कोविड अस्पतालों की बेड ऑक्यूपेंसी 23.19 प्रतिशत रह चुकी है। कोविड अस्पतालों में 884 बेड हैं। इनमें 205 राेगी भर्ती हैं और 679 बेड खाली है। ऑक्सीजन सुविधायुक्त 511 बेडों में से 181 पर रोगी भर्ती हैं। यानी ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेडों की ऑक्यूपेंसी 35.42 प्रतिशत रह गई है। कोविड अस्पतालों में 330 बेड खाली पड़े हैं।

जिले में अब तक कोरोना के 19053 रोगी मिल चुके हैं। इसमें से 18159 रोगी रिकवर हो चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 95.30 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। हालांकि रिकवरी प्रदेश के औसतन रेट 97.42 प्रतिशत की अपेक्षा 2.12 प्रतिशत कम है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 2.12 प्रतिशत हाे चुका है। जिले में 1 से 7 जून तक 13489 सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच की गई। इसमें से 301 कोरोना रोगी मिले। इससे पूर्व मई के पहले सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 40 प्रतिशत तक पहुंच चुका था।

राजस्थान में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।