बाड़मेर : धीमी पड़ गई कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 36 नए संक्रमित और नहीं हुई कोई मौत

बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घटती जा रही हैं जिसके चलते मंगलवार को 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 87 मरीज रिकवर हुए हैं। मंगलवार को तीसरे दिन भी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नही हुई हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा भी लगातार कम होता जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में मंगलवार को प्राप्त 747 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है। एक्टिव केस घटकर 322 हो गये हैं। 41 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है । 87 मरीज रिकवर हुये है । नए मामलो के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 15666 पॉजिटिव मरीज आए हैं। जिले में अब तक 238 मौतें हो चुकी हैं।

बाड़मेर राजकीय अस्पताल में 187, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 13 मरीज, निजी अस्पतालों में 4 मरीज भर्ती हैं। जिले के विभिन्न कोविड केयर बाड़मेर एमबीसी कॉलेज में 30 मरीज, बायतु,में 12 मरीज, सिवाना में 6 मरीज, सिणधरी में 1 मरीज, धोरीमन्ना में 3, गुडामालानी में 6, गिडा में 5, चौहटन और भीयाड़ में 2, सेडवा 3, रानीगांव, बिशाला, रामसर, समदडी, गडरारोड, शिव, और सांभरा मे 1-1 मरीज में भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 135 संदिग्ध कोविड मरीज बाड़मेर राजकीय अस्पताल एवं 9 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

राजस्थान के सुखद आंकड़े, 2% से भी नीचे आई संक्रमण दर, मिले सिर्फ 1002 संक्रमित

कोरोना के चलते राजस्थान में लंबे समय से लॉकडाउन हैं और आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। ऐसे में कल के आंकड़े बेहद सुखद हैं। आज संक्रमण की दर 2% से भी नीचे आई और सिर्फ 1002 नए संक्रमित सामने आए हैं। सोमवार की मुकाबले मंगलवार को संक्रमण की दर में 5 फीसदी तक की कमी आई है। जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ आज 6114 मरीज भी ठीक हुए हैं। राज्य में कल की जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से केवल 3 ही जिलों में 100 से ऊपर केस आए हैं, जबकि 7 ऐसे जिले हैं, जहां 10 से भी कम संक्रमित केस आए हैं। राजस्थान में जैसे-जैसे संक्रमित केस कम आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे रिकवरी का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कल कुल रिकवरी रेट 95 फीसदी के ऊपर दर्ज की गई।