दिल्ली में मिले इस साल के सबसे कम कोरोना मामले, 0.06 फीसदी रह गई संक्रमण दर

राजधानी दिल्ली से कोरोना संकट दूर होता जा रहा हैं और हर दिन संक्रमितो के आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। आज सोमवार को राजधानी में इस साल के सबसे कम कोरोना मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमितों की संख्या लगातार कम होते हुए आज सिर्फ 36 मामले सामने आए हैं जबकि तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। सुखद खबर यह हैं कि संक्रमण दर और सक्रिय मरीज भी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

पिछले 24 घंटों मे 58 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 567 रह गई। फिलहाल 183 रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 339 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 09 रोगियों का इलाज चल रहा है। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 407 हो चुकी है। जबकि 59,410 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.06 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल मरीजों की संख्या 14,35,565 हो गई है, जिनमें से 14,09,968 ठीक हो चुके हैं।