पाली : नाकाबंदी में पकड़ा गया 35 लाख की शराब से भरा ट्रक, जा रही थी जोधपुर से अहमदाबाद

पुलिस को बीते दिन बड़ी कामयाबी मिली जहां मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए एक ट्रक से 35 लाख की शराब जब्त की गई। पांच घंटे की नाकाबंदी के बाद देशी शराब के 855 कर्टन शराब जब्त कर ट्रोला चालक को गिरफ्तार कर ट्रोला जब्त किया। पुलिस को पूछताछ के दौरान चालक कमलेश विश्नोई ने बताया कि उसे रास्ते में पुलिस की मौजूदगी की सूचना का शक होने पर रास्ते में एक ढाबे के पास दो घंटे तक वाहन खड़ा कर दिया था।

पालडीएम थाना अधिकारी सुजानाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की पाली की ओर से एक ट्रोला शराब के कार्टन लेकर गुजरात जा रहा है। इस पर उत्थमण टोलप्लाजा के पास नाकाबंदी की। लेकिन वाहन के नहीं आने पर उन्होंने दुबारा सूचना देने वाले से संपर्क किया तो पता चला कि उसे अहमदाबाद जल्दी पहुंचना है। इसलिए पहुंचने ही वाला होगा। इस सूचना के तुरंत बाद उन्होंने अरठवाडा और शिवगंज कट पर पुलिस वाहन लगा दिए। काफी इंतजार के बाद जैसे ही वाहन टोलप्लाजा के पास पहुंचा। तो पुलिस ने उसे घेरना शुरु किया।

पुलिस को देखते ही चालक वाहन से कूद कर भाग निकला। पीछा कर भेव गांव के पास से चालक को पकड़ा। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब के 855 कार्टन मिले। जिसकी कीमत करीब 35 लाख है। मामले में ट्रक चालक शोभाला दर्शन सेडवा जला बाड़मेर निवासी कमलेश पुत्र दयाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि जोधपुर से भरकर शराब अहमदाबाद ले जा रहा था। इस मामले की आगे की जांच बरलुट थाना अधिकारी को सौंपी गई।