राजस्थान में 8 फीसदी कोरोना संक्रमण दर के साथ सामने आए 3491 नए संक्रमित, 15 की मौत

राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं जहां आज फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते हुए 3491 पर पहुंच गए। हांलाकि संक्रमण दर 8 फीसदी पर रही। 43,671 सैंपल की जांच में यह आंकड़ा सामने आया हैं। राजस्थान में जैसे-जैसे केस की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है वैसे-वैसे रिकवर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 7758 मरीज रिकवर हुए है। इसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 29530 रह गई है। सबसे ज्यादा 7724 एक्टिव केस जयपुर में है। वहीं सबसे कम 58 जालोर जिले में है। राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.90 फीसदी पर पहुंच गई।

आज राज्य में 15 संक्रमितो की जान गई हैं. राज्य में पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार 107 मरीजों की जान जा चुकी है। जयपुर में 6, सीकर में 2 और बीकानेर, पाली, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में सबसे ज्यादा 804 मरीज जयपुर जिले में मिले हैं। सबसे ज्यादा 22.61 फीसदी संक्रमण दर सीकर में दर्ज हुई। जोधपुर में 252, सीकर में 168, अलवर में 167, गंगानगर में 166, बीकानेर में 164, कोटा में 140, पाली में 138, उदयपुर में 134, नागौर में 107 और अजमेर में 102 केस मिले हैं। राजस्थान में जिलेवार आज पॉजिटिविटी रेट की स्थिति देखे तो 8 जिलों में 10 फीसदी से ऊपर है। इसमें सीकर के अलावा गंगानगर, प्रतापगढ़, जैसलमेर, राजसमंद, बीकानेर, सवाई माधोपुर और चूरू जिले है। वहीं धौलपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, बाड़मेर, दौसा और जालौर में आज पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से भी नीचे रही।